
गम्हरिया: कांड्रा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट में पदस्थापित चार जवानों नीरज कुमार, प्रमोद दास, छबील पासवान और पंकज कुमार का तबादला होने पर उन्हें एक भावभीनी विदाई दी गई. यह कार्यक्रम आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी अस्मित वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
प्रभारी अस्मित वर्मा ने जवानों के कार्यकाल की सराहना की
विदाई समारोह में प्रभारी अस्मित वर्मा ने कहा कि इन चारों जवानों ने पांच वर्षों तक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहद उत्कृष्ट तरीके से किया. उन्होंने जवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनकी कार्यशैली की सराहना की. इस अवसर पर रेलवे के अन्य पदाधिकारी और जवान भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अवैध लॉटरी का गोरखधंधा बेखौफ जारी, गरीब मजदूर वर्ग बन रहा शिकार