रांची: झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है, कुछ ही देर में बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर इस बार का बजट प्रस्तुत करेंगे. बजट में सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना और विकलांग-विधवा पेंशन योजना के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किए जाने की संभावना है. हालांकि, आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए कोई नई बड़ी योजना नहीं लाए जाने की संभावना जताई जा रही है.आज सरयू राय ने केंद्र से बकाया राशि का मुद्दा उठाया. इसका उत्तर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने बकाए को केंद्र से लेकर रहेगी और इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा. वहीं, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने यह स्पष्ट किया कि किस मद में कितना बकाया है, इसकी जानकारी दी है.
सरकार के ध्यान केंद्रित क्षेत्रों का बजट में संभावित स्थान
हेमंत सरकार इस बजट में सर्वजन पेंशन, विकलांग-विधवा पेंशन, आदिवासी कल्याण योजनाओं और धोती-साड़ी-लुंगी योजना के लिए पर्याप्त बजट आवंटित कर सकती है. हालांकि, सड़क, ग्रामीण विकास, ऊर्जा और जल संसाधन जैसे आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए कोई विशेष योजना बजट में शामिल नहीं की जाएगी.