
मुंबई/टोरंटो: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में खुले ‘कैप्स कैफे’ पर 9 जुलाई की रात हुई गोलीबारी के बाद अब उन्हें सीधे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से धमकी दी गई है. पहले कैफे पर अंधाधुंध गोलियां चलीं, और अब पन्नू ने वीडियो जारी कर कपिल को “खून की कमाई हिंदुस्तान वापस ले जाने” की चेतावनी दी है.

क्या कपिल शर्मा बना दिए गए हैं नया निशाना?
SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो में कपिल शर्मा पर सीधा निशाना साधा. वीडियो में पन्नू कहता है: “कनाडा आपके खेल का मैदान नहीं है. मोदी ब्रांड के हर हिंदुत्व समर्थक निवेशक को चेतावनी देता हूं कि वे अपने पैसे भारत ले जाएं. हम कनाडा की धरती पर हिंदुत्व विचारधारा को पैर जमाने नहीं देंगे.” इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि जो ‘मेरा भारत महान’ का नारा देते हैं, वो भारत में निवेश करने के बजाय कनाडा में व्यापार क्यों कर रहे हैं?
9 जुलाई की रात, गोलियों की गूंज से हिला कैफे
घटना 9 जुलाई की रात की है जब कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. उस समय कैफे में स्टाफ मौजूद था, लेकिन सौभाग्यवश कोई घायल नहीं हुआ. बब्बर खालसा के कार्यकर्ता हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. हमले के कुछ ही दिन बाद अब SFJ की धमकी ने मामले को और गंभीर बना दिया है.
कैफे की भावनात्मक प्रतिक्रिया
हमले के बाद कैप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक भावनात्मक बयान जारी किया गया. उसमें कहा गया: “हमने दोस्ताना माहौल और स्वादिष्ट कॉफी के ज़रिए खुशी और गर्मजोशी फैलाने का सपना देखा था. इस सपने से टकराई हिंसा दिल तोड़ देने वाली है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे. यह जगह आपके विश्वास का प्रतीक है. आइए, हम मिलकर हिंसा के खिलाफ खड़े हों.”
मुंबई में भी बढ़ाई गई कपिल की सुरक्षा
कैनेडा में हुई हिंसा के बाद मुंबई पुलिस भी सक्रिय हो गई है. ओशिवारा स्थित कपिल शर्मा के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शुक्रवार सुबह पुलिस टीम उनके घर पहुंची, कुछ समय रुकी और फिर बिना कोई आधिकारिक बयान दिए रवाना हो गई. स्थानीय निवासियों के अनुसार, उस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
क्या ये मामला अब सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं?
कपिल शर्मा, जो अब तक अपनी कॉमिक टाइमिंग और मनोरंजन के लिए पहचाने जाते थे, अब एक अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक और वैचारिक हमले के केंद्र में आ गए हैं. SFJ और बब्बर खालसा जैसे अलगाववादी संगठनों की खुली धमकियाँ और हिंसक घटनाएं न केवल उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा, बल्कि भारत-कनाडा संबंधों के भी गहराते तनाव की ओर इशारा करती हैं.
इसे भी पढ़ें : Saina Nehwal Divorce: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पति P. कश्यप से अलग होने का लिया फैसला