
गम्हरिया: उपरपाड़ा हरिकीर्तन समिति द्वारा गंजिया में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का धूलट और नगर भ्रमण के साथ समापन हुआ. अंतिम दिन नामभंग के पश्चात, महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर पूरे गांव का भ्रमण किया. इस दौरान राधा और कृष्ण के भव्य स्मरण के साथ खुशहाली की कामना की गई.
आधिकारिक प्रतिनिधि का सम्मान
इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए बंगाल से महिला संप्रदाय उमा रानी दास, नारायण गोस्वामी, दीनबंधु दास, सपन दास, गोपाल दास और सैनिक दास कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया था. उनका अद्भुत कीर्तन सभी श्रद्धालुओं के मन में भक्ति और उल्लास का संचार करता रहा.
इसे भी पढ़ें : Potka: शंकरदा गांव में मां शीतला की पूजा, चालीस सालों की श्रद्धा और भक्ति की परंपरा
राहरगोड़ा में हरि कीर्तन
वहीं, राहरगोड़ा में आयोजित श्री हरि कीर्तन में जेएलकेएम केंद्रीय संगठन मंत्री रवींद्र सरदार ‘टाइगर’ ने भी भाग लिया और सभी के लिए खुशहाली की कामना की. उनका आशीर्वाद और उपस्थिति आयोजन को और भी विशेष बना दिया.
समिति की उपस्थिति
इस मौके पर आयोजन समिति के गौरांग महतो, किशोर महतो, रवि कालिंदी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 25 मार्च को सजेगा जीण माता का दरबार, 1501 महिलाएं करेंगी महा मंगल पाठ