
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊषा मोड़ के अंदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित क्रॉस कंपनी के यूनिट- पांच में शनिवार को अचानक आग लग गयी. आग लगते ही कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार घटना के समय कंपनी में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान वेल्डिंग की चिंगारी पास मौजूद सामग्री पर गिरी, जिससे आग लग गयी, हालांकि घटना के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. प्रबंधन द्वारा इसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: रामगढ़ में बिजली संकट गहराया, समाधान की मांग, जन आंदोलन की चेतावनी