
गम्हरिया: गम्हरिया के ऊषा मोड़ स्थित एक झोपड़ीनुमा होटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां अचानक एक विशालकाय अजगर घुस आया. होटल का नाम भक्ति होटल है, जहां घटना के वक्त कई लोग मौजूद थे.
अजगर को होटल के भीतर देखकर लोग घबरा गए और वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए, लेकिन होटल में बिजली नहीं होने के कारण अजगर को ढूंढ पाना मुश्किल हो गया.
काफी प्रयासों के बाद अजगर को किसी तरह होटल से बाहर निकाला गया. इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली. किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना ने इलाके में दहशत जरूर फैला दी.
इसे भी पढ़ें : Chandil: देर रात जंगली हाथी ने ढहाया घर – महिला घायल