
गम्हरिया: रापचा के संजय सोरेन ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में सफलता हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर मंगलवार को गम्हरिया में विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
गम्हरिया स्थित संथाल सरना उमूल में माझी महाल और समाजसेवियों की उपस्थिति में संजय का पारंपरिक तरीके से अभिनंदन हुआ. वहीं रामचंद्रपुर में सूड़ी समाज और कांग्रेस से जुड़े लोगों ने भी उनका सम्मान कर खुशी जाहिर की. इस मौके पर उदय मार्डी, सोखेन हेंब्रम, जोगेंद्र मार्डी, शंकर मुखी और देव मार्डी जैसे कई समाजसेवी उपस्थित रहे.
संजय सोरेन ने बताया कि उन्हें यह सफलता पहले ही प्रयास में मिली है. उन्होंने एनआईटी जमशेदपुर से बीटेक की पढ़ाई की है और वर्तमान में वेदांता स्टील, बोकारो में एसोसिएट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. समारोह के बाद वे अपने कार्यस्थल बोकारो के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: हर जिला अस्पताल को मिलेंगे 4 नए एम्बुलेंस, गांवों तक पहुंचेंगे 15,000 स्ट्रेचर