
गम्हरिया: वन टाटा स्टील एथिक्स महिना के अंतर्गत टाटा स्टील ग्रोथ शॉप परिवार द्वारा भीमखांदा गाँव में एक प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को नैतिक मूल्यों की जानकारी देना और उन्हें रचनात्मक माध्यमों से जोड़ना था।
मशीन शॉप एवं एथिक्स काउंसलर टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच क्विज़ और नृत्य प्रतियोगिता कराई गई। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।
इस आयोजन में टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के मशीन शॉप हेड एवं एथिक्स काउंसलर अमित राय, उनकी पत्नी सहित उपस्थित रहे। साथ ही सिक्योरिटी विभाग के सीनियर मैनेजर मुकेश कुमार, एथिक्स चैंपियन जया झा, टिस्को मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, कमेटी मेंबर ओमप्रकाश पाठक, एडमिन विभाग से सुरेंद्र सिंह, तथा मशीन शॉप के मुक्ति नारायण, दिवाकर कुण्डू, प्रवीण कुमार समेत कई अधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मध्याह्न भोजन योजना के तहत करनडीह में रसोइयों को दिया गया प्रशिक्षण