
गम्हरिया: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की एक अहम बैठक गम्हरिया में आयोजित की गई. बैठक की संयुक्त अध्यक्षता केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई और केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी ने की. इसमें पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने और पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई.
बैठक में संजय गोराई ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद करें और पार्टी की विचारधारा से उन्हें अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि ग्रामस्तर पर राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने और क्रांतिकारी सोच को मजबूत करने की जरूरत है. इसी क्रम में कार्यकर्ताओं को गांवों में सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्देश भी दिया गया.
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि झारखंड के प्रत्येक गांव में पार्टी की नीति, उद्देश्य और सामाजिक बदलाव की सोच को पहुंचाया जाएगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं को संगठित होकर एकजुट प्रयास करने का आह्वान किया गया.
इस अवसर पर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता नवीन महतो, गोपाल महतो, प्रदीप महतो, उमेश महतो, बिंदेश्वर महतो, रोहित प्रधान, मनसा दास, प्रेम महतो, राज महतो, गौरव दास, लक्ष्मण महतो, सरोज कुमार, संदीप सिंह, राहुल कुमार और प्रिंस खत्री सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: विद्यालय में रात के अंधेरे में घुसे चोर, ताला तोड़कर चोरी की कोशिश