
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों, विद्यालयों और निजी संस्थानों में बुधवार को गणेश पूजा बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। जगह-जगह भव्य पंडाल सजाए गए और पूजा-अर्चना में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
मानुषमुड़िया में गणेश पूजा कमिटी की ओर से गणेश मंदिर के पास आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया। देवनदी से कलश यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व पुजारी प्रणव पंडा ने किया। गाजे-बाजे के साथ निकली इस यात्रा में 108 महिलाएं शामिल थीं। गांव का परिभ्रमण करने के बाद कलश को पंडाल में स्थापित किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा में उमड़ पड़ी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और प्रसाद वितरण किया गया। बच्चों ने झांकियों की शानदार प्रस्तुति दी।
पूजा आयोजन को सफल बनाने में राजीब भोल, लालटू घटवारी, नारायण जाना, रिंकू बेरा, पल्लब दे, सुदंशु कुंडू, संजीब सिंह, अमर सिंह, सुब्रतो मंडल, दीपक राणा, माना भोल, सपन दे, पिंटू चंद्र, गौरंग जाना और तारक घटवारी समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इसी तरह पांचरुलिया में पुजारी सुनील कुमार मिश्रा, आडंग में मिहिर दीक्षित, सांडरा में मुखिया पति गणेश मुंडा के घर सौरभ मिश्रा, जगन्नाथपुर में भानु कुमार और खांडामौदा गोप बंधु पाठागार में सपन मिश्रा ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच श्रीगणेश की मूर्ति स्थापना कर पूजा संपन्न कराई।
इसे भी पढ़ें :