
जमशेदपुर: जमशेदपुर के पुराने कोर्ट भवन परिसर के भूतल पर लॉयर्स डिफेंस द्वारा एक आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने की. सभा के मुख्य अतिथि जमशेदपुर जिला बार संघ के महासचिव माननीय कुमार राजेश रंजन थे. उनके साथ कार्यकारिणी सदस्य विनीत मिश्रा और अनंत गोप भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
सभा में अधिवक्ता रविंद्र कुमार ने सुझाव दिया कि जिला बार संघ द्वारा निर्गत सभी दस्तावेजों को केवल जिला बार संघ कार्यालय से ही जारी किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और फर्जीवाड़ा रोका जा सके.
अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि कई फर्जी लोग अधिवक्ता का परिचय देकर कार्य कर रहे हैं. ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
अधिवक्ता संजीव कुमार झा ने कहा कि सभी टाइपिस्टों को केवल टाइपिंग कार्य तक सीमित रखा जाए. उन्हें अन्य विधिक गतिविधियों में शामिल न होने दिया जाए, ताकि न्यायिक व्यवस्था की शुचिता बनी रहे.
सभा के बाद जिला बार संघ के महासचिव ने पुराने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी वेंडरों को निर्देश दिया कि दस्तावेज केवल अधिवक्ताओं को ही प्रदान किए जाएं. साथ ही, हर दस्तावेज वितरण के लिए एक पंजी में अधिवक्ता का नाम और एनरोलमेंट नंबर दर्ज किया जाना आवश्यक है.
अधिवक्ता नीरज कुमार ने सभी वक्ताओं की बातों का समर्थन करते हुए महासचिव महोदय सहित उपस्थित अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लॉयर्स डिफेंस द्वारा उठाए गए मुद्दे विधिक कार्य प्रणाली की शुचिता और अधिवक्ताओं की गरिमा से जुड़े हैं, जिन्हें पूरी गंभीरता से लागू किया जाना चाहिए.
सभा में नवीन प्रकाश, अक्षय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार झा, बसंत कुमार शर्मा, राजकमल, राजकुमार दास शर्मा, विद्युत नंदी, आशीष दत्त, नीरज कुमार, सिकंदर सिंह, शरद चंद्र महतो, रविंद्र दुबे, ए. केशव सिंह, शाहिद सहित 50 से अधिक अधिवक्ता शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: क्या आम जनता को सच में मिल रही हैं सरकारी सुविधाएं? सभी प्रखंडों में हुआ व्यापक निरीक्षण