
खड़गपुर: रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गैर-अनुमोदित पैकेज्ड पेयजल बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में खड़गपुर मंडल की टीम ने मंगलवार को घाटशिला रेलवे स्टेशन पर औचक छापेमारी की।
निरीक्षण के दौरान कैटरिंग स्टॉल से 58 अस्वीकृत/गैर-ब्रांडेड पैकेज्ड पानी की बोतलें बरामद हुईं। यह कार्रवाई स्टेशन मास्टर, वाणिज्यिक कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मौजूदगी में की गई।
रेलवे ने दोहराया है कि स्टेशनों और ट्रेनों में सिर्फ आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित ब्रांड जैसे ‘रेल नीर’ या अन्य अधिकृत पैकेज्ड पानी ही बेचे जाएंगे। कैटरर्स और विक्रेताओं को इस नियम का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
रेलवे ने साफ किया है कि नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना, अनधिकृत स्टॉक की जब्ती और लाइसेंस रद्द करने जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटानगर ओवरब्रिज पर रफ्तार का कहर, सब्जी विक्रेता को रौंदा – टेंपो को भी मारी टक्कर