- सोमेश चन्द्र सोरेन और संगठन की तत्परता से गांवों में लौटी रोशनी
घाटशिला : चालकडीह और बेहरापाड़ा गांवों के लोग पिछले कई दिनों से बिजली संकट से परेशान थे। हाल ही में लगाए गए ट्रांसफार्मर के जल जाने से दोनों गांव एक बार फिर अंधकार में डूब गए। त्योहारों के समय बिजली की अनुपस्थिति ग्रामीणों के लिए और भी पीड़ादायक हो जाती है। लेकिन इस बार उम्मीदें टूटी नहीं। युवा नेता सोमेश चन्द्र सोरेन के त्वरित निर्देश और घाटशिला प्रखण्ड संगठन सचिव मोहम्मद जलील की सक्रिय पहल से समाधान निकला। रात दो बजे तक नया ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। यह केवल प्रशासनिक कार्यवाही नहीं, बल्कि जनता के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरमत ज्ञान का प्रसार करने शहर में जुटेंगे देश भर से सिख विद्वान
जनसमस्या समाधान में संगठन और जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय भूमिका
ग्रामीणों ने इस पहल पर दिल से आभार जताया। मौके पर भवानी कालिंदी, शिवानी कालिंदी, मामोनी कालिंदी, काजल कालिंदी, कालिया कालिंदी, पूरी कालिंदी, उर्मिला बेहरा, मेथरी बेहरा, मोगली बेहरा, बेरोनिका बेहरा, काजल बेहरा, ज्योत्सना बेहरा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों का कहना था कि जब जनप्रतिनिधि और संगठन जनता के साथ खड़े हों, तो मुश्किलें कितनी भी बड़ी क्यों न हों, समाधान अवश्य निकलता है। यह घटना साबित करती है कि जमीनी स्तर पर तत्परता और संवेदनशीलता ही सच्ची जनसेवा का प्रतीक है। सोमेश चन्द्र सोरेन और उनकी टीम ने फिर एक बार यह दिखा दिया कि जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया जा सकता।