
गिरिडीह: डुमरी मुख्य पथ पर मंगलवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर बराकर नदी में जा गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सीधे नदी में जा समाया. हादसे की तेज़ आवाज़ सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
ट्रेलर के गिरते ही चालक पानी में डूबने लगा. हालात गंभीर हो चले थे, लेकिन स्थानीय युवाओं ने अदम्य साहस दिखाते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ग्रामीणों की यह सतर्कता मानवता और सामुदायिक चेतना का प्रेरणादायक उदाहरण है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं. नदी में गिरे ट्रेलर को बाहर निकालने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इस दुर्घटना की वजह से डुमरी मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए जांच शुरू कर दी है.
प्राथमिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि तेज़ रफ्तार और चालक द्वारा नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि, प्रशासन द्वारा तकनीकी जांच भी की जा रही है ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: साइबर ठगों के झांसे में फंसे विधायक – व्हाट्सएप पर मिली ‘फॉर्च्यूनर’ की तस्वीर, और गंवा बैठे 1.27 लाख रुपये