
शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. घटना जखराज स्थान रेलवे फाटक के पास हुई, जब नवादा से क्यूल जा रही वंदे भारत ट्रेन दो भैंसों से टकरा गई.
भैंसों को पटरी से हटाने की कोशिश कर रहे 50 वर्षीय पशुपालक गोपाल यादव ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि मृतक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. हादसे में दोनों भैंसों की भी मौत हो गई.
टक्कर होते ही लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन रुक गई और एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई. हालांकि अचानक ब्रेक लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी और यात्रियों में दहशत फैल गई.
ट्रेन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी यात्री को शारीरिक क्षति नहीं पहुंची.
घटना के तुरंत बाद रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद ट्रेन को पुनः रवाना किया गया. इस दौरान कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित हुआ.
इस दर्दनाक घटना ने फिर एक बार रेलवे ट्रैक पर पशुओं की आवाजाही और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं. क्या ऐसे हादसों से बचाव के लिए कोई स्थायी समाधान निकलेगा?
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: दिल्ली के झारखंड भवन में स्थापित होगी सिदो-कान्हू की प्रतिमा, हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान