
रांची: छात्राओं ने बताया कि एक साथी को तो आरोपी शिक्षक होटल तक ले गया, जिसके बाद उसने स्कूल आना ही बंद कर दिया। सभी पीड़िताओं ने गुमनाम पत्र के जरिए शिक्षा सचिव और अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी।
मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार रात रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संज्ञान लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और जिला शिक्षा अधीक्षक को तुरंत जांच का आदेश दिया गया है। फिलहाल पुलिस को किसी छात्रा या अभिभावक की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है।
छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने सोमवार को ही स्कूल प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह को पूरी जानकारी दी थी। लेकिन कार्रवाई करने के बजाय प्रिंसिपल ने आरोपी शिक्षक को सिर्फ चेतावनी देकर मामला दबाने की कोशिश की।
जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने साफ कहा है कि जांच में शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें :
केंद्र सरकार लोकसभा में लाएगी तीन बड़े बिल, गंभीर आपराधिक मामलों में PM-CM तक हटाए जा सकेंगे