
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता एवं झारखंड आंदोलन के महानायक तथा पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के संस्कार भोज में आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगावार और सहित कई प्रमुख हस्तियां नेमरा गांव पहुंचीं।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगावार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास, नेमरा पहुंचे। उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे।
बाबा रामदेव ने कहा– शिबू सोरेन युग पुरुष
श्रद्धांजलि देने पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को याद करते हुए कहा, ‘‘वे एक युग पुरुष थे। उनका सम्मान सिर्फ झारखंड में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में होता है। राजनीति में अगर किसी को लोग गुरुजी कहते थे, तो वे सिर्फ शिबू सोरेन थे।’’
नेमरा में जुटे श्रद्धांजलि देने वाले
रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म जारी है। यहीं उनके संस्कार भोज का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त 2025 को हुआ था, और उनका अंतिम संस्कार 6 अगस्त को राजकीय सम्मान के साथ यहीं किया गया था।
इसे भी पढ़ें :