
आवासीय बालक मध्य विद्यालय में बल्ब और समर्सिबल पंप वितरित किया.
गुवा : केनरा बैंक छोटानगरा शाखा ने जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्माहट और राहत प्रदान करना है। इसके साथ ही, आवासीय बालक मध्य विद्यालय में 30 विद्युत बल्ब और एक समर्सिबल पंप भी वितरित किए । जिससे स्कूल में पानी की समस्या का समाधान हो सके।इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक राजन कुमार, अधिकारी सदानंद देवगम, सूरसिंह देवगम और बैंक सखी निशा की उपस्थिति सराहनीय रही। यह कार्यक्रम समाज सेवा और वंचितों की मदद के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। केनरा बैंक समाज कल्याण को बढ़ावा देने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमेशा समर्पित रहता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीण एवंआम जनता में केनरा बैंक के प्रति एक खास विश्वास एवं संतोष लोगों के चेहरों पर देखने को मिली ।
इसे भी पढ़े : Adityapur: हाइड्रा की चपेट में आकर अज्ञात महिला की मौत, वाहन जब्त