
गुवा : सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में अध्यनरत कक्षा नवम की छात्रा आराध्या पाठक बहुमुखी प्रतिभा की धनी है और एक बहुत अच्छी प्रतिभावान विद्यार्थी है । कक्षा एलकेजी से ही डीएवी चिड़िया में अध्यनरत छात्रा आराध्या पाठक ने विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक व प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है । कक्षा अष्टम में डीएवी सीएमसी बोर्ड में 69 प्रतिशत लाया है ।
पूरे अनुशासन से अध्ययन करने के साथ-साथ संगीत, चित्रांकण, कविता प्रस्तुति, नृत्य एवं एक्टिंग के क्षेत्र में भी इनकी रूची है । डीएवी चिरिया के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आराध्या पाठक की प्रस्तुति सराहनीय रहती है। वह बेहतर ज्ञान प्राप्त कर डॉक्टर बन, देश की सेवा करना चाहती है । आराध्या पाठक कराटे का भी प्रशिक्षण ले रही है है। आराध्या ने दर्जनों पुरस्कार हासिल की है। डीएवी चिड़िया के प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने छात्रा की प्रशंसा कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : निर्धारित लक्ष्य अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें पदाधिकारी- उपायुक्त