
आदित्यपुर: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. विज्ञान संकाय में हर्ष राज ने 92.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का स्थान प्राप्त किया. जीत दास 88.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे. समीर महतो ने 81% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया.
वाणिज्य में शंकुनाथ दास शीर्ष पर
वाणिज्य संकाय में शंकुनाथ दास ने 80.08% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. सुहानी प्रधान ने 77% और प्रिया पटनायक ने 76.2% अंक पाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया.
मानविकी संकाय में ईशान पटेल अव्वल
ह्यूमैनिटी (मानविकी) संकाय में ईशान पटेल 82.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे. स्तुति पांडे ने 75.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाया, जबकि सुकन्या कुमारी ने 70.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
10वीं के सितारे: रिद्धि, वैभवी और प्रशांत
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस वर्ष 223 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी सफल घोषित किए गए.
रिद्धि सिन्हा ने सर्वाधिक 96% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का खिताब जीता. वैभवी मंडल 95.6% अंकों के साथ द्वितीय तथा प्रशांत चौधरी 93.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे.
प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय के प्राचार्य आर.एस. सिंह ने 10वीं और 12वीं के शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : CBSE Result 2025: गायत्री शिक्षा निकेतन का शानदार प्रदर्शन, 10वीं -12वीं दोनों में टॉप रैंकिंग