
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा से सटे पोटका प्रखण्ड क्षेत्र के मानपुर पंचायत अंतर्गत दबाकी में बहड़ागोंडा के प्रथम विधायक मुकुंद राम ताती की 123 वीं जयंती मनाई गई । मौके पर पान ताती बुनकर समाज के अध्यक्ष बलराम पात्रों की अगुवाई ने दबाकी में कार्यक्रम आयोजित की गई । जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष बलराम पात्रों ने कहा कि विधायक मुकुंद राम ताती, बहड़ागोंड़ा के प्रथम विधायक व स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने समाज को संगठित कर समाज में फैले कुप्रथाओं मसलन मदिरा पान, दहेज प्रथा, को मिटाने का काम किया था। इस मौके पर बलराम पात्रों,रामेश्वर पात्रों, पूर्ण चंद्र पात्रों,संजय कुमार पात्रों, समेत काफी संख्या में समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इसे भी पढ़ें : Jadugora : डोमजूड़ी में चैतन्य महाप्रभु की मनी 539 वीं जयंती, निकली शोभा यात्रा