
जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा कैंपस स्थित सुवर्णरेखा ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय रसायन दिवस का आयोजन गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ. यह आयोजन कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन और रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. अत्रपूर्णा झा के नेतृत्व में हुआ.
इस अवसर पर वैज्ञानिक और मुख्य अतिथि डॉ. आलोक कुमार मेहेर (सीएसआईआर-एनएमएल) ने रासायनिक प्रतिक्रियाओं में आधुनिक मशीनी तकनीकों के उपयोग पर विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए रसायन विज्ञान के बदलते आयामों से परिचित कराया. उपस्थित छात्राओं ने उनके साथ संवाद में गहरी रुचि दिखाई और विविध प्रश्न पूछे.
कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें रसायन विज्ञान को सामाजिक और पर्यावरणीय संदर्भों से जोड़कर प्रस्तुत किया गया. निर्णायक की भूमिका में डॉ. सलोमी कुजूर रहीं.
विजेताओं की सूची इस प्रकार रही
• प्रथम स्थान:
विष्णुप्रिया महान्ता (पीजी द्वितीय वर्ष) – ग्रीन नैनोटेक्नोलॉजी: ए फ्यूचर विदाउट पॉल्यूशन
इशा सिंह (बीएससी चतुर्थ वर्ष) – जादूगोड़ा: वन्स ए ट्राइबल पैराडाइज, नाउ ए न्यूक्लियर ग्रेवयार्ड ऑफ इंडिया
• द्वितीय स्थान:
पूनम कुमारी प्रसाद एवं नेहा सिंह (पीजी द्वितीय वर्ष) – CO₂ कैप्चर एट होम
• तृतीय स्थान:
पूर्णिमा मिश्रा एवं सुदेशना हलधर (बीएससी चतुर्थ वर्ष) – न्यूक्लियर केमिस्ट्री एंड इट्स इंपैक्ट्स
कार्यक्रम में छात्रा कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यन, डीन वाणिज्य डॉ. दीपा शरण, संकायाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहू, डॉ. रिजवाना परवीन, डॉ. अनामिका, अमृता कुमारी, डॉ. मनीषा टाइटस, डॉ. सोनाली सिंह, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. सरिता कुमारी समेत कई शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्राएँ मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आवासीय स्कूलों में 1032 बालिकाओं का हुआ चयन, 15 निजी विद्यालयों को भी मिली मान्यता