
लखनऊ: लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया है. कैसरबाग थाना क्षेत्र के खंदारी बाजार स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली रोशनी खान नामक महिला ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर छह वर्षीय मासूम बेटी सोना की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी.
हत्या रविवार को ही कर दी गई थी, लेकिन साजिश के तहत 36 घंटे तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई. शव सड़ चुका था, उसमें कीड़े लग चुके थे और कमरे में बदबू फैल चुकी थी. इस मामले में मां और उसके प्रेमी की क्रूरता ने सबको स्तब्ध कर दिया है.
हत्या के बाद शव के सामने की पार्टी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या के बाद रोशनी और उदित ने शव के पास बैठकर शराब पी और खाना खाया. इस दौरान रोशनी ने अपने पति शाहरूख को फंसाने की साजिश रची. सोमवार रात जब शाहरूख अपनी बेटी से मिलने आया, तो उसका रोशनी से झगड़ा हुआ और वह वापस लौट गया. इसके बाद रात तीन बजे रोशनी ने पुलिस को बेटी की हत्या की सूचना दी.
पुलिस को मिली बदबू और संदेह
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे से तेज़ दुर्गंध आ रही थी. शव की हालत देखकर यह स्पष्ट था कि हत्या हाल में नहीं बल्कि काफी पहले हुई थी. रोशनी ने पहले पति पर आरोप मढ़ा, लेकिन पुलिस को उसके बयानों पर शक हुआ. उसे थाने लाकर पूछताछ की गई. साथ ही, प्रेमी उदित को भी हिरासत में लिया गया.
उदित ने कबूला अपराध
सख्ती से पूछताछ करने पर उदित टूट गया और उसने कबूल किया कि सोना की हत्या रविवार को ही कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी इस तथ्य की पुष्टि की. सोना के गले, मुंह और सीने पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. डॉक्टरों के पैनल ने शव का परीक्षण कर विसरा सुरक्षित रखा है.
पेट पर बैठकर की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि रोशनी ने पहले से हत्या की योजना बना रखी थी. वह अपने पति के घर आने का इंतजार कर रही थी ताकि उसे फंसाया जा सके. जब शाहरूख वापस चला गया, तो रोशनी ने सो रही बेटी के पेट पर बैठकर उसका गला दबाया. बच्ची की चीख निकल पड़ी, उसके नाक से खून बहने लगा. इसके बावजूद मां और उसके प्रेमी का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने मासूम की जान ले ली.
रिश्तों का काला सच: लिव-इन में रह रही थी मां
जानकारी के अनुसार, रोशनी पिछले दो सालों से अपने पति से अलग रह रही थी और प्रेमी उदित के साथ लिव-इन में थी. पुलिस पूछताछ में शाहरूख ने बताया कि वह केवल अपनी बेटी से मिलने आया था, न कि किसी झगड़े की नीयत से. लोकेशन जांच के बाद पुलिस ने रोशनी के बयानों पर संदेह जताया. कड़ी पूछताछ में रोशनी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली और यह भी कहा कि उसका उद्देश्य शाहरूख को झूठे केस में फंसाना था.
इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. रोशनी और उदित दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें : Potka: पोटका में वृद्धा की हत्या, बेटी और नातिन भी गंभीर, भूमिज समाज ने की सख्त कार्रवाई की मांग