
मुंबई: लंदन के इस्कॉन मंदिर स्थित ‘गोविंदा’ शाकाहारी रेस्टोरेंट में एक युवक का व्यवहार सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया का कारण बन गया है. वायरल वीडियो में वह व्यक्ति स्टाफ से पूछता है कि क्या रेस्टोरेंट पूरी तरह वीगन है. जब बार-बार बताया जाता है कि यह शुद्ध शाकाहारी स्थल है, तब वह जानबूझकर अपने बैग से केएफसी का चिकन निकालता है और खाना शुरू कर देता है. बता दें कि एक अफ्रीकी लड़का KFC मील लेकर रेस्टोरेंट में घुसने के बाद श्रद्धालुओं के सामने खुलेआम चिकन खाता है और वायरल वीडियो में यह देख लोग भड़के हुए हैं।
इतना ही नहीं, वह मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को भी चिकन ऑफर करता है. वीडियो में युवक का यह व्यवहार जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करने और उकसावे की मंशा जैसा प्रतीत होता है.
Even the chicken would be embarrassed. Dude wasnt hungry for chicken, he was hungry for some 🩴 on that face. True strength is in respecting what you dont understand. https://t.co/vKHmoIfozI
— BADSHAH (@Its_Badshah) July 20, 2025
सोशल मीडिया पर भड़के लोग, बादशाह ने की कड़ी निंदा
यह वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने नाराजगी जताई. रैपर बादशाह ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा –
“मुर्गा भी शर्मिंदा हो जाएगा. यार, उसे चिकन की नहीं, मुंह पर चप्पलों की भूख थी. सच्ची ताकत उस चीज का सम्मान करने में है जिसे तुम नहीं समझते.”
बादशाह की यह टिप्पणी वायरल हो गई. लोग उनके नजरिए की तारीफ कर रहे हैं और युवक के अशोभनीय कृत्य की निंदा कर रहे हैं.
बादशाह को ‘गर्मी’, ‘सनक’, ‘अक्कड़-बक्कड़’, ‘मर्सी’ जैसे लोकप्रिय गानों के लिए जाना जाता है. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर मस्तीभरे वीडियो, नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी और अपने कॉन्सर्ट की झलकियां शेयर करते हैं.
इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने ‘द अनफिनिश्ड टूर’ की अमेरिकी तारीखें घोषित की थीं. सितंबर में वह वर्जीनिया, न्यू जर्सी, बे एरिया, सिएटल, डलास और शिकागो जैसे शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें :
‘बालिका वधू’ फेम अभिनेत्री Pratyusha Banerjee पर राहुल के नए आरोप, कहा – करण पटेल को लेकर हुआ था झगड़ा