
सरायकेला: कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में अर्का जैन यूनिवर्सिटी के आईटी विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान नीमडीह प्रखंड के मुरुगडीह निवासी दिनेश कुमार महतो के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिनेश अपनी बाइक (संख्या JH05CH-8108) से चौका की ओर से कांड्रा स्थित यूनिवर्सिटी जा रहे थे। इसी दौरान थाना के पास सड़क पार कर रही एक महिला को उनकी बाइक से हल्की टक्कर लग गई। इसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दिनेश सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर में गंभीर चोट आई और काफी खून बह गया।
स्थानीय लोगों की मदद से कांड्रा थाना पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके से उनका पहचान पत्र बरामद किया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि वे अर्का जैन यूनिवर्सिटी के आईटी विभाग में कार्यरत थे (आईडी संख्या – 496)।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतक विवाहित थे और परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में शोक की लहर है।
गौरतलब है कि पिछले माह भी यूनिवर्सिटी के दो छात्र सड़क हादसे का शिकार हुए थे, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मेडिकल स्टोर में जेबकतरी, ग्राहक के 12 हजार से ज्यादा रुपये उड़ाए