
जादूगोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा को जमशेदपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित गोंडाडीह में वर्षों से अधूरी पड़ी पुलिया इन दिनों आम जनता के लिए जान का खतरा बन चुकी है। इस पुलिया का निर्माण कार्य स्वर्णरेखा परियोजना के तहत वर्ष 1984 में नहर निर्माण के साथ शुरू हुआ था, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है।
बीते दिनों हुई झमाझम बारिश के कारण पुलिया की हालत और बदतर हो गई। केले से लदा एक ट्रक इसी पुलिया में फंस गया जिससे जादूगोड़ा-सुंदरनगर मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। कई यात्रियों और वाहन चालकों को मजबूरी में वैकल्पिक रूट अपनाकर जमशेदपुर पहुंचना पड़ा।
स्थानीय भाजपा नेता अशोक दास ने बताया कि इस पुलिया को लेकर कई बार आंदोलन और ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन अब तक चुप्पी साधे बैठा है। सड़क पर कई खतरनाक गड्ढे बन चुके हैं। यह मार्ग इतना जर्जर हो चुका है कि प्रत्येक दिन सवारी और मालवाहक वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
यह विडंबना है कि इसी सड़क से जिले के उपायुक्त, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मंगल कालिंदी सहित कई मंत्री प्रतिदिन गुजरते हैं, लेकिन अब तक पुलिया निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जनता की सुरक्षा और सुविधा पर लगातार हो रहे इस खिलवाड़ से आक्रोश गहराता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Jadugora: गुरा नदी ने बरपाया कह तीन घर बहे, उजड़ी जीवन भर की कमाई – प्रशासन से गुहार