
जादूगोड़ा : जिला परिवहन विभाग (एमवीआई) के अधिकारियों द्वारा जादूगोड़ा के दीगडी मोड़ पर कई ओवरलोड गिट्टी लदा हाइवा को पकड़ा गया. सभी वाहन को जांच पड़ताल करने के बाद छोड़ दिया गया । वहीं इस मामले को लेकर जेबीकेएसएस कार्यकर्ता बिमल ने कहा कि कई बड़े वाहन मोटर साइकिल की नंबर प्लेट पर चल रही है . जिसे पकड़ना विभाग के लिए चुनौती बनती जा रही है . रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भारी वाहन भाग निकलते है. तो दूसरी ओर दिन के समय भी धड़ल्ले से अवैध तरीके से ओवरलोड गिट्टी, बालू समेत अन्य चीजें लेकर मुख्य सड़कों पर वाहन दौड़ रही है ।
इसे पढें : Seraikela : बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के गौ आश्रम में बाघ ने गाय को बनाया अपना शिकार, क्षेत्र में दहशत