
जादूगोड़ा: यूसिल कर्मी हरून रशीद की रहस्यमय मौत के बाद जादूगोड़ा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. उनका शव यूसिल के सुरक्षा गार्डों ने दरवाजा तोड़कर बरामद किया. शव से उठ रही दुर्गंध के कारण यह आशंका जताई जा रही है कि शव तीन दिन पुराना हो सकता है.
शव की बरामदगी और संदेह
जब दरवाजा तोड़ा गया, तो हरून रशीद का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला. प्रारंभिक जांच के अनुसार, उनकी मौत हार्ट अटैक या किसी अन्य कारण से हो सकती है. हालांकि, शव की स्थिति और घटनास्थल के हालात को देखते हुए पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा. शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सिदगोड़ा में बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाट, हवाई फायरिंग कर फरार