
जादूगोड़ा: लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमजुड़ी पंचायत के खुर्शी गांव में भारी तबाही मचा दी है। नरवा पहाड़ से निकलने वाली गुरा नदी उफान पर आ गई और उसका पानी गांव में घुस आया। नदी के प्रचंड प्रवाह ने ग्रामीणों के घर और जीवन दोनों को तहस-नहस कर दिया।
गांव के निवासी विष्णु मंडल, कार्तिक मानस और महिला ज्योत्सना मंडल का घर नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। इनके फूस-नुमा घर ढह गए और घर में रखा अनाज, बर्तन, आटा, बीज और अन्य सामान पानी में बह गया। अनुमानित रूप से करीब 20 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
पीड़ितों के अनुसार – “घर में 75 किलो चावल, 20 किलो धान के बीज, 10 किलो आटा, बर्तन और जरूरत की तमाम चीजें बह गई हैं। अब सिर छुपाने की भी जगह नहीं बची है।”
घटना की सूचना मिलते ही पंचायत सचिव अमित रौशन बाड़ा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत यथासंभव मदद का भरोसा दिया। हालांकि, राहत कब तक पहुंचती है यह अब प्रशासनिक कार्यशैली पर निर्भर करेगा। प्रशासनिक तंत्र को अब यह तय करना होगा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ग्रामीणों को त्वरित सहायता कैसे प्रदान की जाए। वर्षा का मौसम अभी जारी है और गुरा नदी के आस-पास बसे गांवों के लिए खतरा टला नहीं है।
इसे भी पढ़ें :