
जादूगोड़ा: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की राखा कॉपर परियोजना में बुधवार को पूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों ने एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा नेता मनोज प्रताप सिंह ने किया।
मांगों में शामिल हैं – रोजगार, एरियर और आवास की सुरक्षा
प्रदर्शनकारियों ने तीन मुख्य मांगें उठाईं:
बकाया वेतन और एरियर का भुगतान: वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों को लंबित वेतन व एरियर के साथ पूर्ण भुगतान किया जाए।
नौकरी में प्राथमिकता: पूर्व कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार में प्राथमिकता मिले।
आवासीय क्वार्टर बनाए रखें: कंपनी द्वारा आवंटित क्वार्टर में 24 वर्षों से रह रहे कर्मचारी और उनके परिजन वहां बने रह सकें।
मांग पत्र एचसीएल के एचआर प्रमुख कमलेश कुमार और साकेत कुमार को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में विश्वनाथ महतो (समिति अध्यक्ष), अरविंद भगत (स्वासपुर प्रधान), मनोज प्रताप सिंह (महासचिव), लिटा राम मुर्मू (उपाध्यक्ष), विशाल मुर्मू, बिस्वनाथ शर्मा, अजीत पात्रो, गुरुचरण उपाध्याय और तापस मदीना सहित कई लोग शामिल थे।
पूर्व कर्मचारियों का कहना है कि ये मांगें कई वर्षों से लंबित हैं और प्रबंधन की अनदेखी से उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। उन्होंने जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।
इसे भी पढ़ें :