
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा के बड़ा सिकदी स्थित पर्यावरण चेतना केंद्र में शनिवार को कोल्हान स्तरीय ग्राम सभा फेडरेशन की बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में ग्राम सभा के सशक्तिकरण, लंबित पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव जैसे मुद्दों पर गंभीर मंथन हुआ.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यहां लिए गए प्रस्तावों से पोटका विधायक संजीव सरदार और राज्य स्तरीय कमिटी को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद राज्य स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
बैठक में वक्ताओं ने हालिया अतिवृष्टि से किसानों को हुई व्यापक क्षति पर चिंता व्यक्त की.
कार्यकर्ता हरीश भूमिज ने कहा कि झारखंड सरकार को तुरंत किसानों की क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए. लगातार वर्षा ने फसलों और बीजों को बर्बाद कर दिया है, जिससे किसानों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है.
ग्राम सभा प्रतिनिधि सालगे मार्डी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की नियुक्ति और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम सभा की अनदेखी को संविधान के खिलाफ बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्राम सभा को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अनुरूप निर्णय लेने का हक मिलना चाहिए.
पर्यावरण चेतना केंद्र के निदेशक सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए पेसा कानून में व्याप्त विसंगतियों को दूर कर उसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार से अपील की कि प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए तत्काल राहत कार्य चलाए जाएं.
इस महत्त्वपूर्ण बैठक में सिद्धेश्वर सरदार, सालगे मार्डी, पूर्णिमा बिरुली, जयपाल सिंह सरदार, हरीश सिंह भूमिज, मानिक सरदार, सुरेंद्र बिरुली, संगीता बिरुली, जोवा टुडू, लखींदर सरदार, नीरर्सों हांसदा, अर्जुन सरदार, सुरेश सरदार और मीना मुर्मू सहित कई प्रतिनिधि शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: 22 वर्षों बाद विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी, BLO को मिला प्रशिक्षण