
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा प्रखंड अंतर्गत डोमजूड़ी गांव में रविवार को भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक बहुड़ा रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई. नौ दिन मौसी बाड़ी (नवदीप दास के आवास) में विश्राम के पश्चात प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का रथ पुनः प्रमुख मदन मोहन मंदिर की ओर रवाना हुआ.
बहुड़ा यात्रा के दौरान कीर्तन मंडलियों ने भक्तिमय भजनों से वातावरण को पवित्र कर दिया. ढोल, मंजीरा और शंखध्वनि के साथ आगे-आगे भजन मंडली चल रही थी और पीछे-पीछे सैकड़ों श्रद्धालु रस्सी खींचकर रथ को मदन मोहन मंदिर की ओर ले जा रहे थे. रथ खींचने के लिए नवदीप दास समेत समस्त ग्रामीण उत्साह से जुटे रहे.
1855 से चली आ रही परंपरा
कार्यक्रम के आयोजक नवदीप दास ने बताया कि वर्ष 1855 में स्वर्गीय गंगाराम दास व राखाल दास बाबा ने इस परंपरा की नींव रखी थी. तब से लेकर आज तक हर वर्ष ग्रामवासी श्रद्धा और समर्पण के साथ इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं.
समापन अवसर पर कमिटी की ओर से ललन शाह और पुलिस पदाधिकारी आनंद मरांडी समेत कई गणमान्य अतिथियों को प्रभु जगन्नाथ का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की सफलता में ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा. इस आयोजन को सफल बनाने में राम रेणु दास, हीरा लाल दास, बलराम दास, मृत्युंजय दास, तपन दास, ललन शाह, मुन्ना जी, विजय सिंह, निवारण दास, सुधन दास, चंचल दास, हरिहर दास, जय गोपाल दास (उपमुखिया), नन्द गोपाल दास (ग्राम प्रधान), मिहिर दास, तापस दास, बीरबल दास, गोपाल कर्मकार, प्रदीप दास, शंभू दास, डोमन दास, लखन दास समेत कई लोगों की सक्रिय सहभागिता रही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिड़ला मंदिर जीर्णोद्धार का पहला वार्षिक उत्सव 7 जुलाई को, तैयारी पूर्ण