
जादूगोड़ा: लगातार बारिश के चलते यूसिल कॉलोनी की गुरा नदी से सटी चारदीवारी बीती रात भरभराकर गिर गई. यह वही दीवार है, जिसे कॉलोनी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महज एक वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से बनवाया गया था. दीवार के गिरने ने निर्माण गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
चारदीवारी का निर्माण शुरू से ही विवादों में रहा है. स्थानीय नागरिकों और कुछ कर्मचारियों द्वारा बार-बार घटिया निर्माण सामग्री की शिकायतें की गई थीं. पहली ही बारिश में दीवार का गिरना इन शंकाओं को सच साबित करता है. सामाजिक मंचों पर इसे यूसिल में योजनाओं के नाम पर हो रही कमीशनखोरी का जीता-जागता उदाहरण बताया जा रहा है.
चारदीवारी के ढहने से यूसिल कॉलोनी में अब असामाजिक तत्वों का प्रवेश और भी आसान हो गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो पहले भी कई बार अपराधी इसी मार्ग से कॉलोनी में घुसकर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. अब सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह खतरे में है.
चारदीवारी के निर्माण में भ्रष्टाचार की आशंकाओं को लेकर पूर्व में भी आवाजें उठ चुकी थीं. अब देखना यह होगा कि यूसिल प्रबंधन इस पर कोई कड़ा निर्णय लेता है या हमेशा की तरह जांच की फाइलें दबाकर मामले को रफा-दफा कर देता है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड के विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का तीन मंत्रियों ने किया उद्घाटन