
जादूगोड़ा: यूसिल की नरवा यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबन्धन द्वारा बुधवार को सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री व बैग का वितरण किया गया । इधर कंपनी ने अपने तीसरे चरण में छह स्कूलों में कुल 432 स्कूली बैग व खेल सामग्री का वितरण किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूटका के सहायक शिक्षक पीयूष कुमार पालित ने यूसिल के इस पहल पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है व स्कूलों में भी शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र ने कंपनी की पहल की सराहना की।
इन स्कूलों में बैग का वितरण किया गया
कंपनी ने नरवापहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट से सटे गांव प्राथमिक विद्यालय पाथर चाकड़ी, प्राथमिक विद्यालय बाड़ेडीह, उत्क्रमित मध्य विद्याालय माटकु ,प्राथमिक मध्य विद्यालय काशीडीह, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय भूटका, उत्क्रमिक उच्च विद्यालय शंकर दा, में स्कूल बैग का वितरण किया । इस मौके कर कंपनी के डिप्टी मैनेजर एस हेंब्रम, गाजिया हासदा समेत अन्य यूसिल कर्मी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Potka : स्वाति उद्योग के भूमि दाताओं ने जमीन वापस करने की मांग की, डीसी को सौंपा मांग पत्र