
जमशेदपुर : जिला बार संघ के सदस्य अधिवक्ता चंद्रमणि साहू का निधन हृदय गति रूकने के कारण हो गया. घटना 21 मार्च को कटक (ओडिशा) में हुई. वह 70 वर्ष के थे तथा लंबे समय से बीमार थे. चंद्रमणी साहू काशीडीह में रहते थे. निधन की सूचना जिला बार एसोसिएशन को मिलने के बाद उनकी स्मृति में सोमवार को शोकसभा आयोजित की गई. शोक सभा के बाद सभी अधिवक्ताओं ने कोर्ट में दूसरी पाली के काम-काज से स्वयं को दूर रखा. शोक सभा में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलाई पांडा, अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, हेमंत कुमार, रमेश कुमार अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: अबुआ आवास के रास्ते में अवैध बालू व्यापार की रुकावट, गरीबों को सस्ते दर पर कब मिलेगी सामग्री ?