Jamshedpur: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, क्या बदलेंगे नियम?

Spread the love

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, धातकीडीह में जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने किया.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और निजी स्कूलों में हो रही अनियमितताओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की.

 

मांगों पर शिक्षा पदाधिकारी ने दिया सकारात्मक आश्वासन
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी का एक-एक कर उल्लेख किया. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी मांगों को उचित बताते हुए आश्वस्त किया कि उपयुक्त अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही सभी निजी स्कूल प्रबंधन को बुलाकर सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे.

 

समान शुल्क संरचना और BPL छात्रों के लिए उठी आवाज
आनन्द बिहारी दुबे ने जोर देकर कहा कि CBSE और ICSE से संबद्ध सभी स्कूलों की शुल्क संरचना समान होनी चाहिए.
उन्होंने BPL कोटा के छात्रों के साथ होने वाले भेदभाव का गंभीर मामला भी उठाया. दुबे ने कहा कि जब छात्रों को उनके कोटे के आधार पर पहचाना जाता है, तो उनमें हीनभावना पनपती है, जिसे खत्म करना समाज हित में आवश्यक है. इस पर भी शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेने का भरोसा दिया.

 

सौंपे गए सात सूत्रीय मांग पत्र के मुख्य बिंदु
री-एडमिशन के नाम पर बिल्डिंग डेवलपमेंट और मेंटेनेंस चार्ज की उच्च स्तरीय जांच हो.

एक साथ तीन-तीन माह की फीस वसूली पर रोक लगे.

हर वर्ष किताबों और सिलेबस में अनावश्यक बदलाव पर नियंत्रण हो.

निर्धारित दुकानों से ड्रेस खरीदने के दबाव पर रोक लगे.

सभी निजी स्कूलों का संचालन सरकारी नियमावली के अधीन हो.

संत मैरिज इंग्लिश हाई स्कूल में BPL छात्रों को कक्षा 12 तक पढ़ाई का अवसर मिले.

निजी स्कूलों में हर वर्ष फीस वृद्धि पर पूर्ण रोक लगाई जाए.

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो हजारों अभिभावकों के साथ ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

 

सरकार को चुनौती दे रहे निजी स्कूल: कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने कहा कि राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद निजी स्कूलों की मनमानी जारी है, जो सीधे तौर पर सरकार को चुनौती देने जैसा है. कांग्रेस नेताओं ने शिक्षा पदाधिकारी से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की.

 

प्रदर्शन में शामिल रहे प्रमुख नेता
इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सामंता कुमार, राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह, रामलाल प्रसाद पासवान, ब्रजेन्द्र तिवारी, मनोज झा, जसवंत सिंह जस्सी, संजय सिंह आजाद, सुखदेव सिंह मल्ली, सन्नी सिंह, प्रभात ठाकुर, संजय तिवारी, फिरोज खान, बबन शुक्ल, कमर रजा खान, पप्पू शुक्ल, राजीव मिश्र, अजय शर्मा, नलिनी सिन्हा, बबुआ झा, राजा ओझा, मुन्ना मिश्रा, उपेन्द्र नाथ वर्मा, ज्योति मिश्र, राजकुमार वर्मा, रंजीत झा, सुनीता ओझा, विनोद यादव, मनोज उपाध्याय, कुमार गौरव, अमर कुमार मिश्र, कौशल प्रधान, प्रशेनजीत सेन, मुन्ना सिंह, फरहत बेगम, सुशील घोष, हरिहर प्रसाद, मो. सलीम एवं अनन्त लाल सहिस सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सुरक्षा से गोपनीयता तक, NEET परीक्षा के लिए तैयार है जमशेदपुर


Spread the love

Related Posts

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

Spread the love

Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *