Jamshedpur: आशियाना अनंतारा सोसाइटी में विधायक मंगल कालिंदी ने किया पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन

जमशेदपुर:  जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने मानगो एन.एच. 33 स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया। सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने विधायक का पगड़ी पहनाकर और सुरक्षा का प्रतीक तलवार देकर स्वागत किया।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंगल कालिंदी ने कहा कि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह पर्व यह संदेश देता है कि कोई व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, अगर वह गलत रास्ते पर चलेगा, उसका अंत निश्चित है।

 

संपूर्ण 394 फ्लैट सोसाइटी में रहने वाले लोग मिलकर पूजा में भाग लेंगे। सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि प्रथम दिन से ही 394 फूलों की माला मां दुर्गा को अर्पित की गई और सामूहिक रूप से दुर्गा पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

साथ ही, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पूरे एक सप्ताह सोसाइटी के लोग सामूहिक भोजन और प्रसाद ग्रहण करेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, भगवान गुप्ता, डॉ. रामकुमार, डॉ. आनंद सुश्रुत, डॉ. उमेश प्रसाद, राजकुमार सिंह, कप्तान मनीष, मानस पाल, ए.के. मैथी, रजनीश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सूरज सिंह, विजय मंडल, के.आर. अशोक, रविंद्र पठानिया, शिवपूजन प्रसाद, आर.के. शरण, आर.बी. मिश्रा, विजय रजक, विपुल सिंह, नागेंद्र प्रसाद, ए.के. शर्मा, पूनम सिंह, गायत्री महतो, निशा सिंह, पूजा सिंह, चंचल, दीपा, अंजलि, नेहा, गीता मैथी सहित सैकड़ों सोसाइटी निवासी उपस्थित थे।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Bahragora: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य पथ संचलन, पूरे बाजार में उमड़ा उत्साह

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *