
जमशेदपुर: आज 29 मार्च को बिरसा मुंडा टाऊन हॉल परिसर में पूर्वी सिंहभूम जिला के विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम (SHWP) के अंतर्गत जिले के 11 प्रखंडों से चुने गए पांच-पांच उत्कृष्ट विद्यालयों के 110 आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया. इस समारोह का आयोजन शिक्षा विभाग. स्वास्थ्य विभाग और सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (सी-3) के तकनीकी सहयोग से किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल उपस्थित थे.
समारोह की शुरुआत और मुख्य अतिथि का संबोधन
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. इस अवसर पर श्रवण कुमार (सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज). विक्टर विजय समद (मुख्य चिकित्सा अधिकारी). वी बी डी (VBD). ए. सी. एम.ओ. (ACMO). जिला गुणवत्ता सलाहकार और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के दौरान सभी को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम (SHWP) के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई और सभी को बधाई दी गई.
आरोग्य दूतों का सम्मान और कार्यक्रम के उद्देश्य
समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आरोग्य दूतों के योगदान की सराहना की और उन्हें निरंतर अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी. SHWP के तहत हर मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस डे मनाया जाता है. जिसमें स्कूलों में स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं. कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है.
शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग का समन्वय
यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बेहतर समन्वय से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (सी-3) और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अहम भूमिका रही. इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों में स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के प्रयासों पर भी चर्चा की गई.
मुख्य रूप से उपस्थित अधिकारी और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के ACMO डॉक्टर जोगवेश्वर प्रसाद. VBD अधिकारी डॉक्टर ए. मिश्रा. जिला गुणवत्ता सलाहकार मौसमी रानी. प्रेमा मार्डी. शिक्षा विभाग से विक्टर विजय समद. सुकेश मुखर्जी. मीना कुमारी. सुनील संतोष मांझी. आलोक पात्रा और श्रवण कुमार की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम का समापन डॉक्टर ए मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हिंदू नववर्ष शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने किया मार्ग निरीक्षण, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी