जमशेदपुर: जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक में 1 नवंबर को मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित जेपी स्कूल के पास रहने वाले 18 वर्षीय हंश कुमार के रूप में की गई है।
हंश कुमार करीम सिटी कॉलेज में इंटर (+2) का छात्र था। उसके पिता मिथिलेश शर्मा चाईबासा के नीमडीह थाना में पुलिस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
परिजनों ने बताया कि हंश 30 अक्टूबर की दोपहर से घर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को परिजन डिमना लेक पहुंचे, जहां स्थानीय मछुआरों ने उन्हें शव मिलने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन बोड़ाम थाना पहुंचे और फोटो देखकर हंश की पहचान की।
पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि 1 नवंबर को झील से शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान मंगलवार को हुई।
परिवार के अनुसार, हंश धार्मिक स्वभाव का था और अक्सर घरवालों से वृंदावन जाने की बात करता था। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि मौत हादसा थी या इसमें कोई अन्य कारण जुड़ा है।
इसे भी पढ़ें :