
जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत रुहीडीह में शुक्रवार सुबह आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की प्रभारी ज्योति कुमारी पर कुछ अज्ञात लोगों ने बर्बर हमला कर दिया. हमलावरों ने कुदाल से उनके सिर पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं.
टीएमएच में भर्ती, हालत गंभीर
लहुलुहान अवस्था में पड़ी ज्योति कुमारी को परिजनों द्वारा तत्काल टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
परिजनों का बयान, पुलिस कर रही छानबीन
घटना को लेकर पीड़िता के भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि सुबह के समय कुछ लोग अस्पताल परिसर में आए और बिना किसी पूर्व विवाद के अचानक हमला कर दिया. हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना एमजीएम थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
अस्पताल परिसर में ही रहती थीं पीड़िता
ज्योति कुमारी अस्पताल परिसर में ही अपने परिवार के साथ निवास करती थीं. यह हमला न केवल चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अब अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्र भी हिंसा से अछूते नहीं रह गए हैं.
घटना के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro: विस्थापित आंदोलन में शहीद प्रेम प्रसाद महतो के परिवार से मिलीं बृंदा करात