
जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति महिला मंडल सोनारी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य राखी मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ आज दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया. इस अवसर पर दिनेश कुमार ने राखी मेले की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल भाई-बहन के रिश्ते को सम्मान देने का माध्यम है, बल्कि यह विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का भी सार्थक प्रयास है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा नेता खेमलाल चौधरी, सीपी समिति मध्य विद्यालय के महामंत्री परमानंद कौशल, सामाजिक कार्यकर्ता सुकृत दास मानिकपुरी और समिति अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी साहू ने की और संचालन महामंत्री जया साहू ने किया.
लक्ष्मी साहू ने बताया कि इस मेले में स्थानीय महिलाएं और विक्रेता अपने हस्तशिल्प, राखी, उपहार, साड़ी-सूट समेत विविध उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं. इसका उद्देश्य न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से प्रोत्साहित करना है, बल्कि समाज को एकजुट करने का अवसर भी प्रदान करना है.
महामंत्री जया साहू ने जानकारी दी कि मेला 3 अगस्त, रविवार को सम्पन्न होगा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा साहू मौजूद रहेंगी. शनिवार को ‘मेंहदी सजाओ प्रतियोगिता’ का आयोजन भी रखा गया है. कार्यक्रम को खेमलाल चौधरी, परमानंद कौशल, सुकृत दास मानिकपुरी और कृष्णा प्रसाद ने भी संबोधित किया.
मेले में अनेक प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें महिलाओं की भागीदारी विशेष रही. इस अवसर पर विशेष रूप से हेमा साहू, देवकी साहू, नीतू साहू, वेदवती देवी, सरस्वती देवी, गीतांजलि साहू, कांता सिंह, उमा साहू, अंजू शिवंशी, विधा साहू, सुनीता साहू, ज्योति साहू, माधुरी साहू, सुरजा देवी, शकुंतला साहू, प्रमिला साहू, वामिन कंवर समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें :