
जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद द्वारा “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत बद्रीनाथ अपार्टमेंट और नया बाजार स्थित राम टेकरी रोड क्षेत्र में विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता के 6 मूल मंत्रों के साथ-साथ कचरा पृथक्करण (सेग्रीगेशन) की जानकारी दी गई।
डोर-टू-डोर जागरूकता से जुड़ रहा है हर नागरिक
नगर परिषद की ओर से चल रहे डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से भी आमजन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाया गया। परिषद का उद्देश्य है — हर घर, हर मोहल्ला और हर नागरिक तक स्वच्छता की चेतना का विस्तार।
ये हैं स्वच्छता के 6 मूल मंत्र
स्वच्छ हाथ – बीमारियों से बचाव हेतु नियमित रूप से हाथ धोने की आदत पर बल।
स्वच्छ घर – घर की साफ-सफाई को दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता।
स्वच्छ पड़ोस – आस-पड़ोस की स्वच्छता को सामूहिक जिम्मेदारी बताया गया।
स्वच्छ शौचालय – स्वच्छता की दिशा में एक अनिवार्य कदम।
स्वच्छ नालियां एवं जल निकाय – जल जमाव और मच्छरों से बचाव के लिए नियमित सफाई की अपील।
स्वच्छ सार्वजनिक स्थल – पार्क, सड़क और अन्य स्थानों को साफ रखने की प्रेरणा दी गई।
नगर परिषद का यह अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता की दिशा में जन-भागीदारी को सशक्त बनाने का प्रयास है। इसमें न केवल जागरूकता पर बल दिया जा रहा है, बल्कि व्यवहार परिवर्तन की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: माइकिंग से लेकर निरीक्षण तक चला “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान