Jamshedpur : उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने 50 नवनियुक्त सहायक आचार्यों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Spread the love

  • ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का आह्वान, शिक्षकों को समाज निर्माण में निभानी है अहम भूमिका
  • तकनीकी युग में शिक्षक बनें प्रेरणा स्रोत, विद्यार्थियों को दें नई दिशा

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित/विज्ञान, कक्षा 6 से 8) के कुल 55 पदों पर राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति की गई है। इसी क्रम में समाहरणालय सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने 50 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। जबकि 5 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किए गए। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंद्रजीत सिंह एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, सोच और भविष्य को आकार देने में उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अपनी प्रतिभा, धैर्य और समझदारी का उपयोग करते हुए बच्चों को सही दिशा प्रदान करें।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी गई जनता की समस्याएं, डीसी कार्यालय में हुआ समाधान का भरोसा

Advertisement

शिक्षक समाज का दर्पण, बच्चों के भविष्य को आकार देने में निभाएं सक्रिय भूमिका

उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके जीवन का एक नया अध्याय है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाकर अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने कहा कि आज का युग ज्ञान, तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का युग है, जहां बच्चों का दृष्टिकोण लगातार बदल रहा है। ऐसे में शिक्षकों को स्वयं को नए परिवेश के अनुसार ढालना होगा और बच्चों को जीवन में सही मार्ग दिखाने के लिए नवीन विचारों के साथ आगे आना होगा। उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी तेज, ऑनलाइन भी जोड़ा जा सकेगा नाम

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी…


Spread the love

Jamshedpur: उप विकास आयुक्त ने सुनीं जनता की समस्याएं, दिए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) नागेंद्र पासवान ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। लोगों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *