जमशेदपुर: जिला उपायुक्त सह दंडाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को शहर के प्रमुख ब्लड बैंकों का निरीक्षण किया। उन्होंने एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल और जमशेदपुर ब्लड बैंक का दौरा कर वहां की व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ब्लड स्टोरेज, टेस्टिंग, रिकॉर्ड संधारण और सुरक्षा उपायों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार और झारखंड सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान से लेकर रक्त वितरण तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित होनी चाहिए।
एमजीएम अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने CB NAT मशीन की व्यवस्था से जुड़ी आवश्यकताओं पर चर्चा की और स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में उचित पत्राचार करने का निर्देश दिया। वहीं, सदर अस्पताल जमशेदपुर में उन्होंने ब्लड सेपरेशन यूनिट की स्थापना के लिए विभागीय प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने को कहा।
निरीक्षण के क्रम में जमशेदपुर ब्लड बैंक की व्यवस्था को संतोषजनक पाया गया। उपायुक्त ने प्रबंधन से कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ब्लड बैंक संचालन को और मजबूत बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।