
जमशेदपुर: सिविल कोर्ट जमशेदपुर के नए जिला जज, अरविंद कुमार पांडेय ने बुधवार को अपने पद का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता, राजेश कुमार शुक्ल ने उन्हें पुष्पगुच्छ और शाल ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा जताई कि पांडेय के अनुभवी मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम की न्यायपालिका महत्वपूर्ण ऊंचाइयों तक पहुंचेगी और जरूरतमंदों को त्वरित न्याय दिलाने में तेजी से प्रगति होगी।
अधिवक्ताओं ने किया सम्मान
पांडेय का स्वागत करने के लिए जिला बार संघ के महासचिव कुमार राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बलाई पांडा और कार्यकारिणी सदस्य विनीता मिश्रा, लूसी कछप, अनंत गोप, गौरव कुमार पाठक, अभय कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह समेत अन्य अधिवक्ताओं ने मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
अधिवक्ताओं से मुलाकात
इस अवसर पर, नए जिला जज ने जिला बार संघ के भवन में जाकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने अधिवक्ता मनोरंजन दास, दिलीप विश्वास, रतन चक्रवर्ती और अन्य से ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर जाकर संवाद किया और इस मुलाकात को बेहद खुशी का पल बताया।
अधिवक्ता समुदाय की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, परमजीत श्रीवास्तव, हेमंत कुमार, रमेश प्रसाद, विजय प्रसाद, मिथिलेश सिंह, केशव सिंह, अंजन कुमार साहू, गोपाल शर्मा समेत 100 से अधिक अधिवक्ता उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सेवाभाव और नेतृत्व को दी गई भावभीनी विदाई, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केशरी सेवानिवृत्त