
जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति को समर्पित सुपरहिट फिल्म ‘लॉकडाउन के माया’ 21 मार्च 2025, शुक्रवार से मिराज सिनेमा हॉल, गोलमुरी में प्रदर्शित होने जा रही है. यह जानकारी फिल्म के निर्देशक मोहम्मद हबीब और निर्माता डॉ. जे.के. देवांगन ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
फिल्म ने छत्तीसगढ़ में छुआ जबरदस्त सफलता
फिल्म के निर्देशक मोहम्मद हबीब ने बताया कि ‘लॉकडाउन के माया’ ने छत्तीसगढ़ में शानदार सफलता प्राप्त की है और यह वहां की सुपरहिट फिल्म बन चुकी है. फिल्म के सभी 6 गाने दर्शकों की जुबान पर छाए हुए हैं, खासकर गीत ‘मार डारे’ को 2 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने पर 2 लाख से अधिक रील बनाए गए हैं.
कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान
फिल्म में अभिनय कर रहे कलाकारों में नितिन ग्वाला, शिवा साहू, स्नेहा देवांगन, पुष्पेंद्र सिंह, क्रांति दीक्षित, संजू साहू, लता रही, उर्वशी साहू और अन्य सह कलाकार शामिल हैं. इन कलाकारों ने फिल्म को जीवंत बनाने में अहम योगदान दिया है.
संस्कृति और संघर्ष का चित्रण
प्रोड्यूसर डॉ. जे.के. देवांगन ने कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ी समाज की संस्कृति, संघर्ष और संवेदनाओं को भी उजागर करती है. उनकी उम्मीद है कि जमशेदपुर में छत्तीसगढ़ी मूल के नागरिकों के साथ-साथ अन्य भाषी दर्शक भी इस फिल्म का भरपूर आनंद लेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी के लिए Ashiana Garden में हनुमान चालीसा का पाठ