
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित पार्किंग स्टैंड में अब पार्किंग शुल्क की वसूली पूरी तरह रेलवे के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने इसकी अनुमति प्रदान की है और रेट चार्ट भी सार्वजनिक रूप से पार्किंग स्थल पर लगा दिया गया है, ताकि वाहन चालकों को शुल्क की स्पष्ट जानकारी मिल सके।
रेलवे द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार, नया पार्किंग ठेका पिछले ठेके की तुलना में चार गुना अधिक राशि में आवंटित किया गया है। इसी अनुपात में पार्किंग शुल्क में भी वृद्धि की गई है।
स्टैंड संचालकों का कहना है कि यह वृद्धि पूरी तरह नियम के तहत है और इसे लेकर अब तक किसी वाहन चालक, चाहे वह बाइक, कार या टेंपो चालक हो, ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: खाऊ गली बनी ‘खौफ गली’? गोलीबारी से दहला बिष्टुपुर, झामुमो विधायक प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला
पार्किंग प्रबंधन समिति के अनुसार, हाल के दिनों में पार्किंग शुल्क को लेकर उठे विरोध और आरोप-प्रत्यारोप राजनीति से प्रेरित हैं। संचालकों ने स्पष्ट किया कि कोई अवैध वसूली नहीं हो रही है और सभी प्रक्रियाएं रेलवे के नियमों के तहत की जा रही हैं।
इस बार के ठेकेदार ने कर्मचारियों की पहचान सुनिश्चित करने हेतु उन्हें नीली रंग की टी-शर्ट और पहचान पत्र प्रदान किए हैं। इससे पार्किंग कर्मचारियों की पहचान अब स्पष्ट हो सकेगी।
पूर्व ठेकेदार द्वारा बनाया गया पुराना ऑफिस हटा दिया गया है और नए ऑफिस का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा स्थायी रेट चार्ट भी अब बोर्ड पर सार्वजनिक रूप से लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें : Sawan 2025: शिवभक्तों का सबसे पावन महीना — सावन आज से, इन मंत्रों का शिव पूजन में करें जप