
जमशेदपुर: मानगो मुंशी मोहल्ला स्थित नज़रिया मध्य विद्यालय में गुरुवार को विद्यार्थियों को जीवन से जुड़ी अहम जानकारियां देने हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। ‘गीता थिएटर’ के तत्वावधान में ‘मस्ती की पाठशाला इन गवर्नमेंट स्कूल’ नामक इस पहल के तहत छात्रों को नशा मुक्ति, सुरक्षित स्पर्श-असुरक्षित स्पर्श, मासिक धर्म की प्रारंभिक जानकारी एवं बाल शोषण जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी और सचिव प्रेम दीक्षित ने बच्चों से सीधा संवाद स्थापित किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अभीलशा और कार्यशाला प्रभारी शिक्षिका संगीता मैडम ने भी विषय से जुड़े वक्तव्य देकर बच्चों को सहज व संवेदनशील वातावरण में समझाया कि इन विषयों पर खुलकर बात करना आवश्यक है।
कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें आत्मविश्वास और उत्साह का संचार हुआ।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अभीलशा ने सभी बच्चों को कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी के लिए सराहा। साथ ही गीता थिएटर की टीम को विद्यार्थियों को सामाजिक शिक्षा देने और कला के प्रति रुझान विकसित करने के प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 21 जुलाई को शहर में होगा भव्य भजन संध्या, डमरू थामे 22 फीट के बाबा बर्फानी करेंगे आकर्षित