घाटशिला: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 को सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने जिला नियंत्रण कक्ष, cVIGIL कंट्रोल रूम और एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मियों से शिकायतों के पंजीकरण और त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो और संबंधित अधिकारी समय पर प्रतिवेदन सौंपें।
जिला अधिकारियों ने cVIGIL मोबाइल ऐप के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान देने और उनका सही तरीके से सत्यापन कर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही जनता को इस ऐप के उपयोग के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता भी बताई, ताकि आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके।
एमसीएमसी कोषांग के निरीक्षण के दौरान सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक सामग्री की सतर्क निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोई भी राजनीतिक विज्ञापन बिना प्रमाणीकरण के प्रकाशित या प्रसारित नहीं किया जाएगा। सभी शिकायतों और अनुमोदन से संबंधित अभिलेख व्यवस्थित रखने की भी हिदायत दी गई।
निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीएसपी सीसीआर, सहा. प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष अल्का पन्ना और सुजीत बारी, सहा. प्रभारी मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग अंकित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: TMH में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर जागरूकता सत्र, आपात स्थितियों में सहायता पर चर्चा