- आशीष गोराई बने धनबाद जिला अध्यक्ष, समाजिक विकास पर हुई गंभीर चर्चा
जमशेदपुर : गोराई (तेली) कुलु समाज कल्याण समिति झारखंड केंद्रीय कमेटी की ओर से धनबाद जिला कमेटी का विस्तार किया गया। इस अवसर पर आशीष गोराई को जिला अध्यक्ष, बमकेश गोराई को जिला सचिव, राजेश गोराई को कोषाध्यक्ष और लालजीत गोराई को सलाहकार अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष शम्भू गोराई उर्फ करण गोराई, केंद्रीय सचिव गणेश गोराई, कोषाध्यक्ष राजू गोराई, सलाहकार शरत चंद्रा गोराई, उपाध्यक्ष महावीर गोराई और शत्रुघ्न गोराई सहित कई सदस्य उपस्थित थे। लगभग 200 लोगों की उपस्थिति में बैठक शांतिपूर्ण रही और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आत्मचिंतन और नवीकरण के साथ केपीएस कदमा में LMAD यूथ कॉन्फ्रेंस का भव्य समापन
समाज की एकजुटता, शिक्षा, रोजगार और दहेज प्रथा पर रोक को लेकर हुई चर्चा
बैठक में समाज की एकजुटता, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर गंभीर चर्चा की गई। इसके अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों में गोराई समाज के भवन निर्माण को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। केंद्रीय पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।